Archived

पुलिस का खुलासा, हनीप्रीत ने राम रहीम को छुड़ाने की कुछ ऐसे रची थी साजिश

Arun Mishra
2 Sept 2017 12:29 PM IST
पुलिस का खुलासा, हनीप्रीत ने राम रहीम को छुड़ाने की कुछ ऐसे रची थी साजिश
x
हरियाणा पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टगेशन टीम टीम पहले ही हनीप्रीत, डेरा प्रवक्ता आदित्य इंसा सहित तीन लोगों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर चुकी है...
नई दिल्ली : साध्वियों से रेप का दोषी पाया गया डेरा प्रमुख राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। पंचकूला पुलिस के डीसीपी मनबीर सिंह ने कहा है कि 25 अगस्त को जब पुलिस डेरा प्रमुख को जेल ले जा रही थी, उस वक्त हनीप्रीत ने राम रहीम को पुलिस कस्टडी से छुड़ाने की साजिश रची थी।
हरियाणा पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टगेशन टीम टीम पहले ही हनीप्रीत, डेरा प्रवक्ता आदित्य इंसा सहित तीन लोगों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर चुकी है। दरअसल हनीप्रीत पर आरोप है कि उसने गुरमीत रामरहीम को जेल से भगाने की साजिश रची थी। कोर्ट के द्वारा रामरहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद हनीप्रीत उसके साथ भाग जाना चाहती थी।
डेरा समर्थकों को हिंसा के लिए उकसाने के आरोप में आदित्य इंसां के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जा चुका है। साध्वियों से रेप के मामले में गुरमीत राम रहीम को सीबीआई कोर्ट ने 20 साल कैद की सजा दी है। उसे रोहतक की सुनारिया जेल में रखा गया है।
वहीं, दूसरी तरफ जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा का प्रमुख राम रहीम अपनी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत के लिए बेताब है। रामरहीम ने सीबीआई कोर्ट से अपील की है कि हनीप्रीत को जेल में उसके साथ रहने की अनुमति दी जाए। उसकी दलील है कि हनीप्रीत उसकी फिजियोथेरेपिस्ट के साथ-साथ मसाज करने वाली भी हैं।
Next Story