Archived

मंत्री रामविलास शर्मा के भाई का निधन, सीएम खट्टर हुए भावुक

मंत्री रामविलास शर्मा के भाई का निधन, सीएम खट्टर हुए भावुक
x
मुख्यमंत्री हुए अंत्येष्टि में शामिल
महेन्द्रगढ़,:शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा के छोटे भाई रोशनलाल का बुधवार उनके पैतृक गांव राठीवास में अंतिम संस्कार किया गया। उनके अंतिम संस्कार में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन, प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, विधानसभा स्पीकर कंवरपाल गुर्जर, डिप्टी स्पीकर संतोष यादव, सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर, मंत्री नायब सैनी समेत अनेक मंत्री व पार्टी पदाधिकारियों ने पहुंच कर श्रद्धाजंलि दी। इसके साथ ही प्रो. शर्मा के परिवार को इस दुख की घड़ी में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

यहां हम आपको बता दें कि शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा तीन भाई व छह बहन हैं। प्रो. शर्मा के सबसे छोटे भाई रोशनलाल का सोमवार देर रात वारणसी में ह्रदय गति रूक जाने से निधन हो गया था। उनका बुधवार सुबह उनके पैतृक गांव राठीवास में अंतिम संस्कार किया गया। सुबह नौ बजे हुई अंतिम संस्कार रस्म में

प्रदेश भर से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर सुबह नौ बजे जेट विमान से महेंद्रगढ़ पहुंचे। उनके साथ पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला थे। बाद में वो गाड़ी से राठीवास पहुंचे। उन्होंने वहां स्वर्गीय रोशनलाल के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र चढ़ा अपनी श्रद्धाजंलि दी। इसके साथ ही उन्होंने प्रो. रामबिलास शर्मा व उनकी व्योवृद्ध माता गिदोड़ी देवी को ढांढ़स बंधाया। इसके अतिरिक्त पार्टी प्रभारी डॉ. अनिल जैन, कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़, मंत्री मनीष ग्रोवर, नायब सैनी, अनिल विज, संगठन मंत्री सुरेश भट्ट स्पीकर कंवरपाल गुर्जर, सरदार बक्शीस सिंह, विधायक पानीपत महिपाल ढ़ांडा, पूर्व मंत्री घनश्याम सर्राफ, पूर्व मंत्री विक्रम ठेकेदार, विश्म्बर वाल्मिकी, डॉ. अभय सिंह यादव, ओमप्रकाश यादव, मूलचंद शर्मा, नरेश कौशिक, लतिका शर्मा, गोविंद भारद्वाज, पूर्व विधानसभा स्पीकर गोपीचंद गहलोत, महाराज कालीदास सांपला, महाराज छबीलदास कटियान, डीजीपी बीएस संधू, आईजी सीआईडी अनिल राव, सांसद चौधरी धर्मवीर, रमेश कौशिक, हाईकोर्ट न्यायाधीश हरिपाल वर्मा, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य देवेंद्र यादव, सुरेंद्र उजिना, डॉ. एचएम भारद्वाज आदि समेत अनेक राजनेताओं ने शामिल हुए। स्वर्गीय रोशनलाल के बेटे रीपू दमन व प्रो. शर्मा के पुत्र गौतम शर्मा व भतीजे नोनी ने मुखाग्रि दी।

40 साल से पारिवारिक रिश्ता
इस मौके पर सीएम मनोहरलाल ने कहा कि प्रो. रामबिलास शर्मा से उनका 40 साल से पारिवारिक रिश्ता है। हर दुख व सुख में हम साथ रहे हैं। इस दुख की घड़ी में भी वो प्रो. शर्मा के परिवार के साथ है। उन्होंने प्रो. शर्मा के स्वर्गीय भाई रोशनलाल की पत्नी निर्मला देवी व उनके पुत्र रीपू दमन को भी ढांढ़ास बंधाते हुए कहा कि वो अपने आप को अकेला ना समक्षे। सरकार दुख की घड़ी में उनके साथ है। इस मौके पर जिला उपायुक्त राजनारायण कौशिक, एसपी अनिल धवन, पार्टी जिला अध्यक्ष शिव कुमार, प्रवक्ता वीर कुमार यादव, डॉ. अरविंद यादव, नरेंद्र झिमरिया, जिला प्रमुख राजेश देवी, सुरेंद्र कौशिक, सुरेंद्र बंटी, पप्पल यादव, विक्की खुड़ाना, डॉ. तरूण, राकेश गौतम बुडिन, पूर्व जिला अध्यक्ष कंवर सिंह यादव, अजीत कलवाड़ी, इंद्रपाल एडवोकेट, महेंद्र यादव एडवोकेट समेत जिले भर से अनेक गांवों के सरपंच, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य समेत विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक संगठनों के लोग शामिल हुए।

पूरे प्रदेश में शोक की लहर
पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन ने कहा कि प्रो. शर्मा के परिवार में जो दुख की घड़ी है, इसमें पूरी पार्टी उनके साथ खड़ी है। छोटे भाई रोशनलाल के आकस्मिक निधन के समाचार के बाद से प्रदेश भर में शोक है। पार्टी के छोटे से कार्यकर्ता से लेकर संगठन के सभी सदस्य इस दुख में शोक संतप्त परिवार के साथ है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने फोन पर जताया शोक
पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेसी नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रो. रामबिलास शर्मा को फोन पर शोक जताया। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में वो उनके साथ है। भगवान उन्हें इस दुख को सहन करने का संभल दे। इसके अतिरिक्त योग गुरु बाबा रामदेव ने भी फोन पर शोक जताया। केंद्रीय भूतल मंत्री नितिन गडकरी ने भी प्रो. शर्मा को फोन कर अपनी संवेदनाए जताई।
Next Story