Archived

युवक को पानी और बिजली की शिकायत पड़ा महंगा, पीजी संचालक ने छत से फेंका युवक की दर्दनाक मौत

Special Coverage News
6 July 2017 5:11 PM IST
युवक को पानी और बिजली की शिकायत पड़ा महंगा, पीजी संचालक ने छत से फेंका युवक की दर्दनाक मौत
x
गुरुग्राम में दिल दहला देने वाली एक वारदात सामने आई है। जहां पीजी में रहने वाले एक युवक को पीजी मालिक ने छत से नीचे फेंक दिया, जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
गुरुग्राम: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में दिल दहला देने वाली एक वारदात सामने आई है। जहां PG में रहने वाले एक युवक को पीजी मालिक ने छत से नीचे फेंक दिया, जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक का कसूर बस इतना था कि उसने पीजी मालिक से पानी और बिजली की समस्या को लेकर शिकायत की थी।
मामला गुडगांव के डीएलएफ फेस-3 के यू ब्लाक का है। जहां 28/A में उतराखंड निवासी रमेश बिष्ट अपने दोस्तों के साथ रह रहा था। वह होटल मैनेजमेंट का छात्र था। पिछले करीब 3 दिनों से पीजी में पानी नहीं आ रहा था और बिजली की समस्या भी थी। इसी बात की शिकायत को लेकर बुधवार की रात रमेश अपने पीजी मालिक सतबीर सिंह के पास गया था।
पानी और बिजली की शिकायत सुनकर सतबीर सिंह इतना खफा हो गया कि उसने रमेश को धक्का देकर छत से नीचे फेंक दिया। नीचे गिरते ही रमेश की मौत हो गई। मृतक के दोस्तों के बयान के आधार पर आरोपी सतबीर और अन्य 8 से 10 युवकों के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के साथ ही सतबीर समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस ने रमेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है। इस घटना से रमेश के अन्य साथी भी सहमे हुए हैं। पीजी मालिक सतबीर अगर थोड़ी सी सहनशीलता से काम लेता तो शायद रमेश की जिंदगी बच जाती।
Next Story