Archived

गायों की तस्करी और ह्त्या रोकने के लिए हरियाणा पुलिस ने जारी की 24 घंटे की हेल्पलाइन

Special Coverage
4 July 2016 6:59 AM GMT
गायों की तस्करी और ह्त्या रोकने के लिए हरियाणा पुलिस ने जारी की 24 घंटे की हेल्पलाइन
x
गो हत्या और तस्करी जैसे मामलों को गंभीरता से लेते हुए इन पर लगाम कसने के लिए अब हरियाणा पुलिस ने एक और ठोस कदम उठाया है. हरियाणा पुलिस ने रविवार को गाय की तस्करी या हत्या की घटनाओं की शिकायत दर्ज कराने के लिए 24 घंटे की हेल्पलाइन (8284030455) का शुभारंभ किया.पुलिस के मुताबिक गाय, बछड़े या बैल की तस्करी या बूचड़खाना से जुड़ी किसी घटना के बारे में इस नंबर पर रिपोर्ट की जा सकती है.


हरियाणा के डीजीपी के पी सिंह ने बताया कि रिपोर्ट मिलने के बाद इलाके की पुलिस घटनास्थल पर स्पेशल टीम भेजकर जरूरी कार्रवाई करेगी. उन्होंने बताया कि प्रदेश में गाय की तस्करी रोकने के लिए बैरिकेडिंग और चेक पोस्ट भी लगाए जाएंगे. तस्करी की कई शिकायतों के सामने आने के बाद एहतियातन यह जरूरी कदम उठाया जा रहा है.



पिछले साल राज्य सरकार ने हरियाणा गौवंश संरक्षण एक्ट पास किया था। इसमें गौ हत्या के मामले में 10 साल की सजा का प्रवाधन है।
Next Story