Archived
दिल्ली में हाई अलर्ट जारी, दो आतंकियों के घुसने की संभावना
Special Coverage news
27 Jun 2016 7:15 PM IST
x
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ के दौरान फरार हुए दो आतंकियों के दिल्ली की तरफ जाने की सूचना के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इंटेलीजेंस की सूचना के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित कर सभी थानों की पुलिस को सतर्क रहने को कहा गया है। तीन दिन पहले दिल्ली पुलिस को ये जानकारी दी गई थी।
सभी थानों से कहा गया है कि वे अपने-अपने इलाके में सिलवर रंग की स्विफ्ट कार की खासतौर से जांच करें। कार जम्मू-कश्मीर नंबर की है। कुछ दिनों पहले जम्मू-कश्मीर में सेना व आतंकियों के बीच हुए मुठभेड़ के दौरान दो आतंकी जम्मू-कश्मीर नंबर की स्विफ्ट कार से भागने में कामयाब हो गए थे, जबकि दूसरों को जवानों ने मार गिराया था।
कार में विस्फोटक और गोला बारूद है। सेना को शक है कि दोनों आतंकी कार लेकर दिल्ली में घुस सकते हैं। लिहाजा, खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए हैं।
Special Coverage news
Next Story