
Archived
हिमाचल घूमने आए सैलानियों पर बरपा कहर, 3 की दर्दनाक मौत
शिव कुमार मिश्र
28 May 2017 1:48 AM IST

x
शिमला : पर्यटन स्थल चांछल घाटी में आसमानी बिजली गिरने से तीन सैलानियों की मौत होने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी से 10 सैलानी यहां घूमने आए थे। वे यहां 2-3 दिन से कैंप लगाकर रुके थे। इस दौरान शुक्रवार रात मौसम खराब होने के बाद वहां आसमानी बिजली गिरी।
जिसकी चपेट में तीन लोग आए गए और बुरी तरह झुलस गए। इसी दौरान गंभीर रूप से घायल सैलानियों को समय पर इलाज न मिलने के कारण उनकी मौत हुई है। इनकी मौत की पुष्टि उत्तराकाशी के पुरोला के एसडीएम ने की है। उन्होंने शिमला पुलिस के फोन पर इसकी सूचना दी।

शिव कुमार मिश्र
Next Story