Archived

भारत न ले NSG सदस्यता, अपनी सरकार के लिए हूं 'ब्रेन डेड': यशवंत सिन्हा

Special Coverage news
26 Jun 2016 3:00 PM IST
भारत न ले NSG सदस्यता, अपनी सरकार के लिए हूं ब्रेन डेड: यशवंत सिन्हा
x
नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने रविवार को कहा कि भारत को एनएसजी की सदस्यता नहीं लेनी चाहिए। भारत को वहां आवेदक के रूप में जाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि भारत को आज एनएसजी की सदस्यता मिल जाती है तो हम 'लूजर' होंगे। यह हमारे लिए एक हानि होगी, ना कि इससे कोई लाभ होगा।

साथ ही सिन्हा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए बीजेपी की पाकिस्तान नीति को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि जितना हम इस नीति पर चलना छोड़ेंगे, उतना भारत के लिए अच्छा होगा।

कश्मीर में कल सीआरपीएफ की गाड़ी पर हुए आतंकी हमले पर बोलते हुए उन्होंने कहा ति यदि यह सही है कि कल मारे गए दो आतंकी पाकिस्तानी हैं, तो यह साफ है कि भारत और पाकिस्तान के बीच यह युद्ध जैसी स्थिति है।

उन्होंन कहा कि सरकार के लिए मैं ब्रेन डेड कैटेगरी के अंतर्गत हूं, मेरा स्टेटस राय देने का भी नहीं है।
Next Story