Archived

पंजाब की जेलों में कैद खूंखार कैदियों की निगरानी व नशा, सी सी टी वी कैमरे करेंगे चैक

Special Coverage News
16 Jun 2016 3:10 PM IST
पंजाब की जेलों में कैद खूंखार कैदियों की निगरानी व नशा, सी सी टी वी कैमरे करेंगे चैक
x
फिरोजपुर एच एम त्रिखा
अब पंजाब में अन्य कैदियों के साथ साथ जेलों के अंदर कैद खूंखार कैदी भी सी सी टी वी कैमरों की निगरानी में रखे जायेंगे. पंजाब की जेलों में नशे व मोबाईल फोन को भी कैमरे ही चैक करेंगे , पंजाब की जेलों को लेकर सरकार को लगातार शिकायतें मिल रहीं थी कि जेलों के अंदर कैदी नशा एवं मोबाईल फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं.

सरकार ने इस तरह की मिल रही खबरों पर गौर करते हुए ही जेलों में सी सी टी वी कैमरें लगाने का फैसला किया है. ये तमाम बातें आज मिडिया के साथ सांझा करते हुए जेल मंत्री सोहन सिंह ठंडल ने कहीं वो बोले की पंजाब की तमाम जेलों के अंदर अब कैमरे लगाए जा रहें है. कैदियों की हरेक हरकत पर नजर रखी जाएगी. तमाम कैमरे मुख्य दफ्तर के साथ जुड़े होंगे जहां कैदियों की गतिविधियाँ जेल अधिकारीयों की नजर में रहेंगी.

जेल मंत्री आज पंजाब की फिरोजपुर जेल का दौरा कर रहे थे. ठंडल ने कैदियों के एक स्टोर का उद्धघाटन भी किया ठंडल ने जेल में बंद कैदियों को आ रही मुश्किलों को भी सुना मौके पर स्थानीय जिलाधीश डी पी एस खरबंदा, जेल अधिकारी , देहाती इलाके के विधायक जोगिंद्र सिंह जिंधु भी साथ थे |
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story