हिजबुल कमांडर सबज़ार भट्ट को सेना ने किया ढेर, बुरहान के बाद संभाली थी हिजबुल का कमान

जम्मू कश्मीर : सुरक्षा बलों ने पुलवामा जिले के त्राल इलाके में हिजबुल कमांडर सबज़ार भट्ट को मार गिराया है। शुक्रवार रात आतंकियों ने सेना के एक गश्ती दल पर हमला कर दिया, जिसके बाद सेना ने घेरा बंदी कर रखी थी।
दक्षिण कश्मीर में बुरहान वानी की मौत के बाद हिज्बुल मुजाहिदीन की कमान संभालने वाले सबज़ार सहित तीन आतंकवादी त्राल के सेमोह गांव में एक घर के अंदर छिपे थे। इस दौरान सेना की गोलीबारी में सबज़ार के अलावा एक और आतंकी मारा गया। वही पहली कार्रवाई सेना द्वारा एलओसी के रामपुर सेक्टर में की गई, यहां घुसपैठ कर रहे छह आतंकियों को सतर्क जवानों ने मार गिराया। इलाके में सेना का अभियान अब भी जारी है।
त्राल के सइमूह गांव में 42 राष्ट्रीय राइफल्स के एक गश्ती दल पर रात करीब 9 बजे संदिग्ध आतंकियों द्वारा अचानक फायरिंग शुरू कर दी गई थी। इसके बाद घटनास्थल के आसपास के मकानों को खाली करा दिया गया और सेना ने तलाशी अभियान शुरू कर दी। मदद के लिए सेना के जवानों की और टुकड़ियां वहां भेजी गई।
Next Story