Archived

पाकिस्तानी झंडों के साथ महिलाओं ने निकाली रैली

Special Coverage News
2 Aug 2016 5:42 PM IST
पाकिस्तानी झंडों के साथ महिलाओं ने निकाली रैली
x
कश्मीर: प्रशासन द्वारा लगाए गए कर्फ्यू और अलगववादियों द्वारा आहूत बंद की वजह से श्रीनगर सहित समूची घाटी में मंगलावर को 25वें दिन भी आम जनजीवन प्रभावित रहा। उधर, अलगाववादियों ने आज महिलाओं से उनके संबंधित क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया था। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिला के बुनगाम इलाके में सैंकडों महिलाएं पाकिस्तानी झंडों के साथ सडक़ों पर उतर आई और कश्मीर में नागरिक हत्याओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। सुरक्षाबलों ने उनको खदेडने के लिए आंसू गेस का इस्तेमाल किया।

गत 8 जुलाई को आतंकवादी संगठन हिजबुल के कमांडर बुरहान वानी को मारे जाने के बाद कश्मीर में जारी अशांति के दौरान प्रदर्शन हुए हैं। इस बीच बडगाम, कुलगाम, पुलवामा, अनंतनाग, शोपियां और श्रीनगर में विरोध प्रदर्शनों में कोई अंत नही दिख रहा है।

उधर, सोमवार शाम को अलगाववादियों ने आंदोलन के कार्यक्रम में ढील की घोषणा की ताकि लोग जरूरी सामान खरीद सकें। इस घोषणा के बाद सोमवार को शाम के समय कई दुकानें और कारोबारी प्रतिष्ठान खुले। हालांकि अलगाववादियों के बंद के आह्वान के बाद मंगलवार को बाजार बंद रहे और सार्वजनिक वाहन सडक़ों पर नजर नहीं आए।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के छह पुलिस थाना क्षेत्रों नौहाटा, खान्यार, रैनावाड़ी, सफाकदल, बटमालू और महाराजगंज , अनंतनाग शहर, कोकेरनाग और बारामुला जिले के खानपुरा में कर्फ्यू लगा रहा। नौ जुलाई को कश्मीर घाटी में विरोध प्रदर्शन के बाद प्रदर्शनकारियों की सुरक्षा बलों के साथ झड़पें हुईं और 55 लोग मारे गए। इस दौरान 5600 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

वही पूरी घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद रखी गईं जबकि सभी नेटवर्क की पोस्टपेड मोबाइल टेलीफोन सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। प्रीपेड कनेक्शनों पर फोन आने की सुविधा बहाल कर दी गई है लेकिन इन नंबरों से कॉल की नहीं जा सकती। अलगाववादी समूह ने शुक्रवार को हजरतबल दरगाह तक मार्च का आह्वान करते हुए कश्मीर में बंद की अवधि को पांच अगस्त तक विस्तार दे दिया है।
Next Story