

रांची: बिहार में गठबंधन के सहारे सत्ता और गुजरात-उत्तर प्रदेश में विपक्षी दलों के नेताओं को तोड़कर बीजेपी ने खलबली मचा रखी है, लेकिन भाजपा के लिए झारखण्ड से सरदर्दी वाली खबर आ रही है.
राज्य के सीएम रघुवर दास के खिलाफ भाजपा के कई नेताओ ने मोर्चे बंदी तेज़ कर दी है,चर्चा है कि दास के ख़िलाफ़ भाजपा के कई नेताओ ने आलाकमान से शिकायत की है. राजनैतिक गलियारों में चर्चा है कि कई सांसद सीएम पद के दावेदारी में शामिल है, इतना ही नहीं ये सांसद अपने-अपने समर्थक विधायकों के साथ ताबड़तोड़ बैठकें भी कर रहे हैं.
कुछ सांसद तो ऐसे हैं जो सीएम पद की रेस में नहीं हैं लेकिन समर्थक विधायकों के साथ बैठक करने में भी पीछे नहीं हैं. पिछले दिनों रांची के सांसद रामटहल चौधरी के दिल्ली स्थित आवास पर भी कुछ इसी तरह की बैठक हुई. हालांकि, चौधरी सीएम पद के दावेदारों में शामिल नहीं हैं लेकिन उनकी चाहत है कि रघुवर दास की सीएम पद से छुट्टी हो.
चर्चा यह भी है कि अगर राज्य में नेतृत्व परिवर्तन होता है तो रघुवर दास की पसंद नीलकंठ मुंडा होंगे. रामटहल चौधरी द्वारा समर्थकों के साथ बैठक से पहले चतरा सांसद सुनील सिंह ने भी अपने घर पर झारखंड के विधायकों के साथ बैठक की थी.
