
Archived
केजरीवाल का गुजरात दौरा रद्द, आरोप राज्य सरकार ने डाला दबाव
Special Coverage news
29 Jun 2016 1:45 PM IST

x
नई दिल्ली: सीएम अरविन्द केजरीवाल का गुजरात दौरा रद्द हो गया है। आगामी 9 जुलाई को सोमनाथ दर्शन के बाद 10 जुलाई को सूरत में ट्रेडर एसोसिएशन के एक कार्यक्रम में केजरीवाल को शामिल होना था।
आम आदमी पार्टी का आरोप है कि गुजरात सरकार के दबाव के चलते सूरत में जिस यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम को वेन्यू के तौर पर बुक किया गया था। उसकी बुकिंग रद्द होने से अब पूरे कार्यक्रम का ही कोई मतलब नहीं रहा जाता इसलिए पूरा दौरा रद्द हो गया है।
A scared Anandiben Pretel's govt threatened Vice Chancellor to cancel the venue for Kejriwal's meeting in Gujrat.
— ashutosh (@ashutosh83B) June 29, 2016
आम आदमी पार्टी अगले साल के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में सभी 182 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करने का मन बना चुकी है और ऐसे में चुनाव प्रचार की शुरुआत के मद्देनज़र केजरीवाल का गुजरात दौरा पार्टी के लिए अहम् माना जा रहा था।
Next Story