
Archived
जानिये कैसे रेलमंत्री को ट्वीट करने से बच गयी मासूम की जान
Special Coverage news
20 Jun 2016 2:15 PM IST

x
फैजाबाद: रेलमंत्री सुरेश प्रभु को किया गया ट्वीट एक बच्ची के लिए वरदान साबित हुआ। ट्रेन में अचानक बीमार पड़े बच्चे के परिवारजनों को कोई सहायता नहीं मिली तो सुरेश प्रभु को ट्वीट कर दिया। इसका इतना असर हुआ कि ट्रेन के फैजाबाद जंक्शन पहुंचने पर पूरा स्थानीय रेल अमला उसकी मदद को चिकित्सक के साथ मौजूद था।
साबरमती एक्सप्रेस से गोपालगंज निवासी विनय प्रकाश दरभंगा से अपने परिवार को लेकर अहमदाबाद जा रहे थे। विनय प्रकाश की डेढ़ वर्षीय बेटी के पेट में अचानक तेज दर्द उठने लगा। उसे बुखार भी था। ट्रेन में उनके लिए कोई मदद नहीं थी। बेटी की तबीयत खराब होती देख उन्होंने रेल मंत्री के ट्विटर का सहारा लिया और समस्या उनसे शेयर कर दी।
रेलवे मंडल के ट्विटर सेल ने रेल मंत्री की ओर से संबंधित यात्री को दिए गए निर्देश से फैजाबाद जंक्शन को अवगत कराया। स्टेशन अधीक्षक दिग्विजय कुमार ने आउट डोर स्टेशन मास्टर बृजमोहन पांडेय को तत्काल मदद करने का निर्देश देते हुए चिकित्सक को सूचित किया। जब ट्रेन फैजाबाद जंक्शन पहुंची तो रेल अमला बच्ची को उपचार देने के लिए पहले से ही मौजूद था। बीमार बच्चे का प्राथमिक उपचार कर उसे गंतव्य की ओर रवाना किया गया।
Tags#रेलमंत्री #सुरेश #प्रभु #ट्वीट #बच्ची #वरदान #साबित #फैजाबाद #जंक्शन #साबरमती #एक्सप्रेस #प्राथमिक #उपचार

Special Coverage news
Next Story