Archived

देखिए, कैसे पत्थर से शख्स के सिर पर करते रहे वार, उतारा मौत के घाट

Special Coverage news
20 Jun 2016 3:15 PM IST
देखिए, कैसे पत्थर से शख्स के सिर पर करते रहे वार, उतारा मौत के घाट
x
महाराष्ट्र: पुणे में 11 लोगों ने मिलकर एक शख्स की पत्थर से पीट पीटकर हत्या कर दी। पुणे के देहु के चिंचवाड़ इलाके में दिनदहाड़े एक युवक को पत्थर से पीट-पीटकर मार डाला गया है। ये घटना रविवार की है।

विनायक नामक युवक एक पेट्रोल पंप के पास रुका हुआ था। तभी वहां आए 10 से 11 युवकों ने उस पर हमला बोल दिया। पहले तो लात-घूसों से उसकी जमकर पिटाई की। इतने से भी उन बदमाशों का मन नहीं भरा तो उन्होंने पत्थर के बड़े-बड़े टुकड़ों से विनायक पर ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया।

वो लोग पीड़ित शख्स पर पत्थरों से तब तक हमला करते रहे जब कि उसकी मौत नहीं हो गई। फिलहाल पुलिस ने हत्या के इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्यारों को ढूंढ़ने में जुट गई थी और इसी आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।
Next Story