Archived

ट्रैक्टर पलटने से 1 की मौत 2 गंभीर

ट्रैक्टर पलटने से 1 की मौत 2 गंभीर
x
छतरपुर: खेत जोत कर ट्रैक्टर से घर लौट रहे तीन लोग ट्रैक्टर पलटने से उसके निचे दब गए. जिसमे से एक युवक की मौके पर मौत हो गई. जबकि 1 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला हॉस्पिटल के लिए रिफर कर दिया गया है. जहाँ उसका इलाज किया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार शाहगढ थाना अन्तर्गत ग्राम वडागाँव निवासी जीतेन्द्र सिंह ठाकुर पिता राम सिंह ठाकुर उम्र 21 खेत में जुताई कर घर लौट रहा था. जैसे ही नरवा (नाले) की ऊंची टेक पर पहुँचा. जिससे ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया. जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई.


तो वहीँ प्रकाश आदिवासी पिता तिजुआ आदिवासी उम्र 32 वर्ष निवासी चौपरा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए जिला हॉस्पिटल रिफर कर दिया गया. जहाँ उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जाँच शुरु कर दी है.

रिपोर्ट मुहम्मद जमील शाह
शिव कुमार मिश्र

शिव कुमार मिश्र

    Next Story