Archived

अंतराष्ट्रीय संग्राहलय दिवस पर हुआ खुलासा, खजुराहो के संग्राहलय में बिना रजिस्ट्रेशन 1500 से ज्यादा प्राचीन प्रतिमाये एवं पुरातत्व अवशेष

अंतराष्ट्रीय संग्राहलय दिवस पर हुआ खुलासा, खजुराहो के संग्राहलय में बिना रजिस्ट्रेशन 1500 से ज्यादा प्राचीन प्रतिमाये एवं पुरातत्व अवशेष
x
खजुराहो के संग्राहलय में बिना रजिस्ट्रेशन 1500 से ज्यादा प्राचीन प्रतिमाये एवं पुरातत्व अवशेष
छतरपुर : सहायक अधीक्षक के के वर्मा संग्रालय खजुराहो नें अंतरष्ट्रीय संग्रालय दिवस पर मीडिया को दिए हुए इंटरव्यू में किया खुलासा, की खजुराहो के पास 9 वी सदी के प्राचीन प्रतिमाये एवं पुरातत्व अवशेष जो प्राप्त हुए और इनका कोई रजिस्ट्रेशन नही है और न ही उनका कोई लेखा जोका है खजुराहो के संग्रालय में संग्रालय करके रखी हुई. हालाँकि जब उनसे संग्रहालय में राखी प्रतिमाओं के बारे में सवाल किया गया तो वहां स्कूली बच्चों की कला एवं नाच गान को लेकर एक प्रतियोगिता चल रही थी.

संग्रालय में यह बड़ी चूक आखिर कैसे हुई ? संग्रालय में रखी हुई बेशकीमती प्राचीन प्रतिमायों का रजिस्ट्रेशन न होना देश की धरोहर के लिए भी खतरा है साथ ही अगर प्रतिमाओं का कोई रजिस्ट्रेशन नहीं तो और इस बीच कोई प्रतिमा गायब हो जाती है तो उसे पकड़पना भी पगभाग नामुमकिन है !

हालाँकि जब के के वर्मा सहायक अधीक्षक भारतीय पुरातत्व विभाग खजुराहो से बात की जा रही थी तो उनसे पूंछे गए सवाल पर परेशानी साफ दिख रही थी.अब देखने वाली बात ये होगी संग्रहालय में हुई इस बड़ी चूक को पुरात्तव विभाग कैसे सुधारती है.


रिपोर्ट मुहम्मद जमील शाह
शिव कुमार मिश्र

शिव कुमार मिश्र

    Next Story