Archived

जबलपुर में हादसा, कार पलटने से 11 मजदूरों की मौत 15 घायल

जबलपुर में हादसा, कार पलटने से 11 मजदूरों की मौत 15 घायल
x
फ़ाइल फोटो
11 dead, 15 injured after a car overturned in Madhya Pradesh's Jabalpur in early morning hours.

जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर में सुबह भोर में एक कार के यकायक पलट जाने से 11 लोगों की मौत और 15 घायल हो गए. घटना सवेरे की है. इस गाडी में मजदूर सवार होकर जा रहे थे. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. घटना से पुरे क्षेत्र में हाहाकार मच गया.


मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक 10 मजदूरों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक की अस्पताल में मौत हुई. ये सभी वन विभाग के वाहन से तेंदुपत्ता तोड़ने के लिए चरगवां जा रहे थे, और उसी दौरान ये हादसा हो गया.





Next Story