Archived

बारातियों से भरी कार पर चढ़ा कंटेनर, दूल्हे समते 9 लोगों की मौत

Arun Mishra
9 May 2017 1:05 PM IST
बारातियों से भरी कार पर चढ़ा कंटेनर, दूल्हे समते 9 लोगों की मौत
x
सीहोर : मध्यप्रदेश में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। धार जिले के धामनोद क्षेत्र के गणपति घाट पर कंटेनर बारातियों की कार पर चढ़ गया। हादसे में दूल्हे समेत नौ लोगों की मौत हो गई। ये सभी सीहोर जिले की इछावर तहसील के रहने वाले बताए जा रहे हैं। घटना में घायल दो लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद इंदौर रेफर किया गया है।

जानकारी के मुताबिक जाट परिवार की बारात धार जिले के मनावर में सिरसी गांव जा रही थी। घाट पर टवेरा कार में सवार बारातियों के वाहन के पीछे चल रहा एक कंटेनर अचानक अनियंत्रित होकर कार पर चढ़ गया।


घटनास्थल पर ही 8 लोगों ने दम तोड़ दिया।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट : नावेद जाफरी
Next Story