Archived

बीजेपी जिला महामंत्री ने बेड़नी समुदाय की युवतियों संग लगाए ठुमके

Arun Mishra
27 March 2017 11:27 AM IST
बीजेपी जिला महामंत्री ने बेड़नी समुदाय की युवतियों संग लगाए ठुमके
x
सीहोर : भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री नर्मदा सेवा यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे थे, लेकिन बेड़नी समुदाय की युवतियों को नाचते देख उनका मन डोल गया और वो भी कदम से कदम मिलाकर झूमते नजर आए। भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री अनार सिंह चौहान होलीपुरा में नाच रहे थे, जहां पर नर्मदा सेवा यात्रा थी।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नर्मदा नदी के सरंक्षण के लिए नर्मदा यात्रा निकाल रहे हैं। मुख्यमंत्री की नर्मदा यात्रा बुदनी में ही पड़ाव डाले हुए हैं। यहीं पर भारतीय जनता पार्टी के नेता की रंगीन मिजाजी सामने आई है।

बुदनी ब्लाक के होलीपुरा में जिला भाजपा के महामंत्री अनार सिंह चौहान बेड़नियों के संग नाचते और ठुमके लगाते हुए नजर आए। बताया जाता है कि गांव में एक परिवार के यहां फलदान के कार्यक्रम में बेड़नियों को बुलाया गया था। बेड़नियों का नाच-गाना देर रात तक चला।
रिपोर्ट : नावेद जाफरी

Next Story