महाराष्ट्र: BJP के मंत्री ने पत्रकारों के खिलाफ की आपत्तिजनक टिप्पणी

मुंबई : महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार में BJP के मंत्री द्वारा पत्रकारों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर आलोचनाओं में घिर गए हैं। सामाजिक न्याय राज्यमंत्री दिलीप कांबले ने शनिवार को हिंगोली में एक कार्यक्रम में कहा- 'पत्रकार पैसों के लिए कुछ भी लिखते हैं, उन्हें जूते मारने चाहिए।'
वही कांग्रेस ने मंत्री के इस बयान की तीखी निंदा करते हुए कांबले को मंत्रिमंडल से बाहर करने की मांग की है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा- 'कांबले, जिन्होंने कहा है कि पत्रकारों को जूतों से पीटना चाहिए और उनकी पार्टी ने उन्हें वैसा करने के लिए प्रशिक्षित किया है।' उन्होंने कहा कि ऐसे अहंकारी मंत्रियों को जनता सबक सिखाएगी। सत्ता उनके सिर पर सवार हो गई है।
Next Story