लाइफ स्टाइल

अमिताभ के घर में दीवार फांदकर घुसा शख्स, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

Special Coverage News
1 Aug 2016 4:13 PM IST
अमिताभ के घर में दीवार फांदकर घुसा शख्स, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
x
मुंबई: रविवार को अमिताभ बच्चन के जुहू वाले बंगले में एक शख्स घुस गया था। पुलिस ने इस शख्स के खिलाफ धारा 447 के तहत केस दर्ज कर लिया है। यह शख्स सुरक्षा गार्ड को चकमा देते हुए दीवार कूदकर अंदर घुसा था। शख्स ने खुद को पुणे का निवासी बताया है लेकिन मूल रूप से यह बिहार का रहने वाला है।

आरोपी जिस वक्त वह घर में घुसा, अमिताभ बच्चन घर में मौजूद थे। खुद को बिग बी का फैन होने का दावा करने वाले इस शख्स का नाम बुलेट भंवरी लाल यादव है। इसका कहना है कि यह अमिताभ को भोजपुरी में गाने सुनाना चाहता था।

जब अमिताभ के फैन 'जलसा' के बाहर जुटे थे। इसी दौरान मौका पाकर यह शख्स दिवार फांद गया। आरोपी का कहना है कि वो गलत इरादे से अमिताभ के घर में नहीं घुसा था।
Next Story