Archived

क्लीनिक में डॉक्टर दंपति की हत्या

Special Coverage News
9 Aug 2016 4:03 PM IST
क्लीनिक में डॉक्टर दंपति की हत्या
x

कोल्हापुर भाषा


जिले में कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने एक बुजुर्ग डॉक्टर दंपति की उन्हीं के क्लीनिक में कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि उद्धव कलकर्णी :65: और उनकी पत्नी प्रदन्या कुलकर्णी :62: के शव जिले के हातकणंगले ताल्लुका के अंतर्गत आने वाले रूकड़ी गांव स्थित उनके निजी क्लीनिक में लोगों को मिले।

पुलिस ने बताया कि क्लीनिक कल और रविवार को बंद था। लोगों को लगा कि यह साप्ताहिक अवकाश और कल लोड शेडिंग की वजह से बंद हो सकता है। बहरहाल जब दरवाजा खोला गया तो कुछ लोगों को दंपति के शव मिले और उनके गले तथा सिर पर चोट के निशान थे। पुलिस को शक है कि यह दोहरा हत्याकांड रविवार को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने कहा कि इस बाबत एक मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है।

Next Story