Archived

गांव के लोगों ने स्कूल में ठोंका ताला

Special Coverage News
9 Aug 2016 9:50 AM IST
गांव के लोगों ने स्कूल में ठोंका ताला
x

बुलडाणा (महाराष्ट्र) दयाल सिंह


बुलडाणा जिले के संग्रामपुर तहसील के धामणगाँव गोतमारे में सुबह 9.30 बजे के करीब गांव के लोगो और पालकों ने जिला परिषद की स्कूल को ठोंका ताला. ताला ठोंका और सभी बच्चो को घर वापस लाया गये .

इस स्कूल में 1 से लेकर 7 वीं तक कक्षा है .स्कूल में 120 छात्रांऐ थे जिसमें से अब सिर्फ 100 छात्रांऐ रहे गए. लेकिन इस स्कूल पर केवल 3 मास्त़र हैं. गांव के लोगों ने वरीष्ठ़ अधिकारी कों जिला परिषद स्कुल का मास्त़र की बार बार मांगे भी की जो अभी तक पूरी नही हुई. इस स्कूल के 20 छात्रांऐ ने अपना दाखला निकालकर खाजगी स्कूल में एडमिशन करवाया. धामगांव गो. जिल्हा परीषद मे 3 मास्टर रहने से छात्राऐं को शैक्षणिक नुकसान होने के कारण गाव वालो की और से ताला ठोको आंदोलन शुरू किया गया है .


संग्रामपुर तहसिल मे अध्यापकों की कमी की वजह से यह सभी गावं वाले वरीष्ठ अधिकारीयों को ज्ञापन देकर स्कुल में ताला डालकर और कई प्रकार के आंदोलन कर रहे है. गावंवालो ने स्कुल के सामने जमा होकर स्‍कुल में ताला लगाकर और शासन को चेतावनी दे दी है की जब तक स्कुल में अध्यापक नहीं होंगे पढाई विधिवत नहीं हो सकती है.

Next Story