Archived

करंट से दो तेंदुओं की मौत

Special Coverage News
1 Aug 2016 10:28 PM IST
करंट से दो तेंदुओं की मौत
x

बुलडाणा (महाराष्ट्र) दयाल सिंह

धाड वन परिक्षेत्र जामठी बीच जंगल मे 31 जुलाई को सबरे दो तेंदुवे के मृत दिखाई दिए. आधे जल चुके तेंदुएं जली अवस्था मे दिखाई दिये. इस पर वनविभाग के अधिकारी ने संशय पर 2 आदमी को पूंछ ताछ के लिए बुलाया गया. किसानों ने अपने खेती को लेकर खेत के चारों और करंट का तार लगाया था. उस तार के छुने से ये दो तेंदुवे की मौत हो गई ऐसा अंदाज लगाया गया.


धाड वनपरी क्षेत्र तेंदुवे की जलने के खबर मिलते ही वन विभाग के अधिकारीयों ने आधी रात को जाकर पुछताछ और जाच की. वनपरी क्षेत्र के खेती नं.19 मे कुंपन लगाकर करंट हुआ तार को हटा दिया गया ऐसा मालूम चला है. इस कंरट से धक्का लगकर दो तेंदुवे की मौत हो गई और मरे हुये तेंदवे पर घासलेट डालकर जलाने की कोशीश की गई. इनको देखने से ऐसा लगा की सबेरे तक तेंदुओं जलकर राख हो जायेंगे, लेकिन 31 जुलाई को सबरे तक तेंदुवे आधे ही जले थे और ऊनका भांडा फुट गया .वनविभाग ने यह गंभीर प्रकरण को लेकर जाँच शुरू कर दी है. जबकि शक के आधार पर दो किसानों को साहेबराव थोरात और रमेश राहुरकर को बुलाकर अपनी कस्टडी में ले लिया है.

Next Story