Archived

बीजेपी ने मणिपुर में कांग्रेस को दिया बड़ा झटका,चार विधायक हुए शामिल

Vikas Kumar
28 April 2017 6:48 PM IST
बीजेपी ने मणिपुर में कांग्रेस को दिया बड़ा झटका,चार विधायक हुए शामिल
x
इम्फाल : बीजेपी ने मणिपुर में कांग्रेस को फिर एक बड़ा झटका दिया है, मणिपुर में कांग्रेस के चार विधायकों ने पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लिया है। मणिपुर कांग्रेस के विधायक वाई सुरचंद्र सिंह और नगामथांग होकिम समेत 4 कांग्रेस विधायक भाजपा में शामिल हो गए है।

मणिपुर में इसी साल विधानसभा चुनाव हुए थे। कांग्रेस ने सबसे ज्यादा सीटें जितने के बाबजूद भी वह सरकार बनाने में असमर्थ रही थी। वहीं बीजेपी दूसरे नंबर की पार्टी होते हुए भी सरकार बनाने में कामयाब हुई थी। इसपर काफी विवाद भी हुआ था। लेकिन बीजेपी ने पूर्ण बहुमत हासिल कर सरकार बनाई।

अब मणिपुर सरकार में 4 और कांग्रेस के विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं। विधान सभा में एनडीए सरकार ने 38 विधायकों का समर्थन किया है।
Next Story