Archived
मुजफ्फरपुर में बस-ऑटो की टक्कर, तीन बच्चों समेत 14 लोगों की मौत
Special Coverage News
26 July 2016 1:30 PM IST
x
बिहार: मुजफ्फरपुर जिले के झपहा गांव के पास दर्दनाक सडक़ हादसे में 14 लोगों की जान चली गई। मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रोड पर बस ने ऑटो को जबरदस्त टक्कर मार दी जिसके कारण ये हादसा हुआ है। इस हादसे में ऑटो पूरी तरह से चकनाचूर हो गया है और उसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार मुजफ्फरपुर से एक ऑटो यात्रियों को लेकर कोरलहिया जा रहा था। बिहार सरकार ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है।
हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रोड को जाम कर दिया। सीआरपीएफ की टीम भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाने के साथ वाहन में फंसे शवों को निकलवाने में जुट गई।
Special Coverage News
Next Story