
Archived
BJP पर बरसे सिद्धू, कहा-मोदी लहर में मुझे भी डुबो दिया
Special Coverage News
25 July 2016 1:04 PM IST

x
चंडीगढ़: बीजेपी छोड़ चुके नवजोत सिंह सिद्धू आज प्रेसकांफ्रेंस में राज्यसभा से इस्तीफा देने का कारण बताया। सिद्धू ने दावा किया कि उन्हें यह कहा गया था कि वे पंजाब से दूर रहें, पंजाब की तरफ मुंह न करें। उन्होंने कहा कि वे अपनी जमीन से दूर नहीं रह सकते। उन्होंने 18 जुलाई को राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था।
लेकिन सिद्धू ने कहा अमृतसर को दिया अपना वचन नहीं तोड़ सकता। पक्षी शाम को अपने घर ही लौटता है, फिर सिद्धू पंजाब कैसे छोड़ सकता है। सिद्धू ने कहा कि उन्हें बिना किसी कारण के पंजाब छोड़ने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा, मुझे कोई कारण तो बताओ। जिस पंजाब ने मुझे चार बार इतना बड़ा सम्मान दिया। मैं भला उसे कैसे छोड़ सकता हूं। जहां पंजाब का हित होगा, सिद्धू वहां खड़ा रहेगा।
Jahan Punjab ka hitt hoga, Sidhu ko khadaa paoge: Navjot Singh Sidhu pic.twitter.com/3gbf0WUYsn
— ANI (@ANI_news) July 25, 2016
इसके साथ ही सिद्धू ने यह भी कहा कि जब मोदी की लहर आई तो उन्हें डुबो दिया गया। पार्टी पर वे लगातार निशाना साध रहे थे। लेकिन, उन्होंने यह साफ नहीं किया कि उन्होंने बीजेपी से इस्तीफा दिया है या नहीं। लेकिन, अपनी बातों से उन्होंने बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
इससे पहले बीजेपी नेता प्रभात झा का कहना है कि सिद्धू ने इस्तीफा देकर ठीक नहीं किया, सिद्धू की हैसियत बीजेपी से है। इसी से अंदाजा लगा था कि बीजेपी इस बार सिद्धू को मनाने आदि का कोई प्रयास नहीं करेगी।
इस बीच सिद्धू की पत्नी ने साफ किया कि राज्यसभा की सदस्या से इस्तीफा देने का मतलब ही यही है कि सिद्धू ने बीजेपी से भी इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले यह साफ नहीं था कि उन्होंने बीजेपी की सदस्यता से इस्तीफा दिया है या नहीं।
Next Story