
Archived
बीजू जनता दल को चपड़ासी ने चंदे में दिए 1 करोड़, उठे सवाल
Special Coverage News
23 July 2017 2:41 PM IST

x
बीजू जनता दल को बेनामी स्रोतों से करोड़ों रुपए संदिग्ध तरीके से चंदे के रूप में मिले।
भुवनेश्वर: राजनीतिक दलों को मिलने वाला चंदा एक बार फिर सवालों के घेरे में है और इस बार कटघरे में है बीजू जनता दल (BJD)। एक रिपोर्ट के मुताबिक पार्टी को बेनामी स्रोतों से करोड़ों रुपए संदिग्ध तरीके से चंदे के रूप में मिले। खास बात यह है कि पार्टी के खाते में एक करोड़ रुपए जमा करवाने वाला एक चपड़ासी है।
हालांकि बीजद ने इस आरोप को निराधार और रिपोर्ट को फर्जी करार दिया है। रिपोर्ट में बैंक के दस्तावेजों के हवाले से बताया गया है कि बीजद मुख्यालय में काम करने वाले पूर्ण चंद्र पाढी नाम के चपड़ासी ने पार्टी के खाते में एक करोड़ रुपए का चंदा जमा करवाया।
रिपोर्ट के अनुसार पाढी ने बताया कि उसने पार्टी फंड के लिए इकट्ठा किए गए पैसों को पार्टी के खाते में जमा करवाया है। 2009 के बाद से ओडिशा के इस सत्ताधारी दल ने अपने खर्च के ब्यौरे से संबंधित वार्षिक रिपोर्ट तक जारी नहीं की है।

Special Coverage News
Next Story