Archived

गगन से ऊँचे, दरोगा "गगन गौड़"

Special Coverage News
6 July 2016 6:21 PM IST
गगन से ऊँचे, दरोगा गगन गौड़
x
झाँसी
पुलिस का नाम आते ही अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं। लेकिन झाँसी की,बीएचईएल पुलिस चौकी इंचार्ज गगन गौड़ से फरियाद करने बाले को पसीने नहीं "आँसू" आ जाते हैं।


इसका एक नज़ारा तब देखने में आया जब, झाँसी के बीएचईएल चौकी पहुँचीं एक बृद्ध महिला अपनी आप बीती दरोगा गगन गौड़ को सुनाते हुए,फफक कर रो पड़ी, उस बुढ़िया की तकलीफ सुनते ही दरोगा गगन भी भावुक हो गए ,और उस लाठी के सहारे खड़ी बूढी अम्मा को अपने गले से लगा लिया। ये नज़ारा देख वहां मौजूद लोगों की भी आँखे भर आयीं।
काश गगन की सोच के सभी पुलिसकर्मी हो जाएँ तो यूपी में पुलिस की स्तिथि काफी सुधर सकती है।
Next Story