
Archived
पूर्व हॉकी खिलाडी व आईपीएस अफसर सुरिंदर सिंह सोढ़ी आप में शामिल
Special Coverage News
8 Jun 2016 7:57 AM IST

x
चंडीगढ़ एच एम त्रिखा
ओलंपियन हॉकी खिलाडी रहे व पंजाब पुलिस में बतौर अधिकारी रह चुके सुरिंदर सिंह सोढ़ी गत सायं आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. वो पंजाब कैडर के आईपीएस अधिकारी रहे हैं. इससे पूर्व उन्होंने पंजाब सरकार को अपना इस्तीफा सौंपा. पंजाब सरकार ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है. सुरिंदर सिंह सोढ़ी को आप में शामिल करते वक्त पार्टी के राश्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह पंजाब के कन्वीनर सुच्चा सिंह छोटेपुर ,लीगल सैल के मुखिया हिम्मत सिंह शेरगिल ,पार्टी स्पोक्समैन सुखपाल खैरा,राश्ट्रीय कार्यकारिणी की मेंबर यामिनी ,इंडस्ट्री एवंम ट्रेड विंग के मुखिआ अमन अरोड़ा ,जनरल सैक्ट्री, सुरिंदर सिंह राजपुरा व किसान विंग के करणवीर सिंह टिवाणा ने भी समारोह में शिरकत की.
एक नजर - सुरिंदर सिंह सोढ़ी बेहतरीन हॉकी खिलाडी रहें हैं. ओलंम्पिक में सोने का तगमा जीत चुके हैं भारत सरकार द्वारा उन्हें सम्मानित भी किया जा चुका है. भारत सरकार उन्हें अर्जुन व रंजीत सिंह अवार्ड से भी सम्मानित कर चुकी है और अब वो पुलिस की नौकरी से इस्तीफा देकर आप पार्टी की राजनीति में शामिल हो चुके हैं .
Next Story