Archived

पंजाब में भाई ध्यान सिंह मंड घर में नजरबंद, पुलिस का लगा पहरा

Special Coverage News
4 Jun 2016 11:23 AM IST
पंजाब में भाई ध्यान सिंह मंड घर में नजरबंद, पुलिस का लगा पहरा
x

फिरोज़पुर एच एम त्रिखा
पंजाब के सरहद्दी शहर फिरोज़पुर के अंदर अकालतख्त साहिब के कार्यकारी जतथेदार भाई ध्यान सिंह मंड को उनके ही घर में पुलिस ने नजर बंद कर दिया है. उन्हें देर रात वीरवार को पुलिस ने अपनी घेरा बंदी में अपने कब्जे में ले लिया था.

लेकिन आज शाम ढलते ढलते उन्होंने पत्रकारों तक आप बीती बता ही दी. भाई मंड बोले की मुझे पुलिस ने घर में ही नजर बंद कर दिया है. मुझे पुलिस घेरे में बेवजह रहना पड़ रहा है. पत्रकारों तक अपना संदेश भेजते हुए बोले के 1984 में भाई भिंडरावाला को 6 जून को शहीद किया गया था . उन्ही की याद में घल्लू घर मनाया जाता है. मैंने 6 जून को श्री अकाल तख्त साहिब अमृतसर जाना था .कौम के नाम संदेश पढ़ना था. संदेश अमन व शांति के लिए पढ़ा जाना था लेकिन मेरे घर के आस पास व छतों पर पुलिस का पहरा है. मंड बोले की 10 लाख सिख श्रदालुओं ने मुझे अकाल तख्त साहिब का जथेदार नियुक्त किया था. लेकिन मेरे उपर बेवजह सरकारी फरमान थोप दिया गया है .
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story