
Archived
कब बदलेगी इनके जीवन की तस्वीर, विकसित भारत की तस्वीर
शिव कुमार मिश्र
26 May 2017 10:24 AM IST

x
घुमन्तु जीवन
देश विकासित हो रहा है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों का भारत साकार हो रहा है. इस दौर में जब कहीं घूम रहे हो और यकायक एसा सीन सामने आ जाय तो क्या कहेंगे आप? जब गाड़ियों और बुग्गियों में अपना सामन बांधे सड़क पर खड़े करके अपने परिवार का जीवन यापन करते है. इन तस्वीरों में उभरता विकसित भारत.
आज भी सडकों पर धक्के खा रहे खानाबदोश ,घुमन्तु टपरीवास,गड़िया लोहार प्रजाति के महिला ,पुरुष और बच्चे,अंत्योदय व्यक्ति के विकास का दावा करने वाली केंद्र और प्रदेश सरकार ने बीते तीन बर्षो में इनका भला नही किया. कुरुक्षेत्र से चंडीगड़ पैदल रवाना हुए कबीले के लोगो ने बताया कि समान बिकता नही भीख मांगकर गुजारा करते हैं.लडकिया,लड़के,युवा हो रहे अशिक्षा का शिकार,आखिर कब सुध लेगी सरकार ये सोचने वाली बात है.
कुरुक्षेत्र मिडिया

शिव कुमार मिश्र
Next Story