Archived

पंचकूला में मरने वालों की संख्या 25 हुई, खट्टर साहब आपकी तो कानून व्यवस्था दुरुस्त है

पंचकूला में मरने वालों की संख्या 25 हुई, खट्टर साहब आपकी तो कानून व्यवस्था दुरुस्त है
x
The number of people killed in Panchkula is 25, Khattar Sahib

पंचकूला: हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार एक बार फिर असफल साबित होगी सबको पहले ही अनुमान हो गया था. बाबा रामपाल की गिरफ्तारी हो चाहे जाट आन्दोलन हो हर बार असफल सरकार कैसे कामयाब हो जाती. सब लोग बार बार आगाह करते रहे और सरकार अपनी चुप्पी साधे रही आखिर क्यों?


25 मौत का जिम्मेदार कौन? मनोहर लाल खट्टर या बाबा गुरुमीत राम रहीम या फिर दोनों. अब लगभग चार घंटे बीतते बीतते लगभग 25 लोग मौत के मौन में समा चुके हो. और सीएम अब भी कानून व्यवस्था अंडर कंट्रोल बता रहे हो तो इससे बड़ा धोखा और क्या हो सकता है. सीएम ग्रह मंत्रालय को कानून व्यवस्था अंडर कंट्रोल बताकर क्या केंद्र सरकार ने मान लिया. इतनी बड़ी घटना के बाद क्या पीएम मोदी का ट्विटर पर कोई बयान नहीं आना या निर्देश नहीं देना क्या साबित करता है.


क्या ये सब दिशाहीन सरकार की और इशारा नहीं तो और क्या है. एक सीएम की ढिलाई के चलते देश के चार सूबे इस घटना की चपेट में आ चुके है. फिर सिचुएशन अंडर कंट्रोल है और अफवाहों पर ध्यान न दें. डेरा समर्थकों का दिल्ली में 7 जगहों पर हिंसा का उपद्रव किया गया.आनन्द विहार रेलवे स्टेशन पर रीवा एक्सप्रेस के 2 डिब्बे आग के हवाले कर दिए.

Next Story