Archived

पंजाब सरकार ने शुरू की गरीब थाली, रेट 10 रुपये

पंजाब सरकार ने शुरू की गरीब थाली,  रेट 10 रुपये
x
Punjab government launches poor plate, rate Rs 10
फ़िरोज़पुर एच एम त्रिखा ब्यूरो चीफ पंजाब
पंजाब सरकार ने आज पंजाब के अन्य श्हरो की तर्ज पर गरीबों के लिए सस्ती रसोई सीमावर्ती इलाके फ़िरोज़पुर में भी शुरू की. विधायक पर्मिदर सिंह पिंकी ने इस रसोई का आज यहाँ रिबन काट कर श्री गणेश किया व यहाँ बने भोजन का स्वाद जिलाधीश रामवीर के साथ मिल कर चखा.

पिंकी ने बताया कि काँग्रेस सरकार ने शहर शहर गरीबों के लिए इस तरह कि रसोइयाँ तैयार कीं.यहाँ 10 रुपियो में ही गरीब आदमी भरपेट भोजन कर सकेगा ये रसोई गरीबों के लिए रोज़ खुलेगी इस रसोई में दाल ,सब्जी चावल व चपाती परोसी जायेगी दिन भर चलेगी रसोई.

Image Title



Next Story