Archived
पूर्व डीजीपी केपीएस गिल का निधन, पंजाब में आतंकवाद की कमर तोड़ने में निभाई थी अहम भूमिका
Arun Mishra
26 May 2017 4:55 PM IST
x
Former Punjab DGP KPS Gill passes away
पंजाब के पूर्व डीजीपी केपीएस गिल अब हमारे बीच नहीं रहे। 82 साल के केपीएस गिल ने दिल्ली के सर गंगा राम हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि केपीएस गिल लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वह किडनी से जुड़ी बीमारियों के कारण परेशान थे। किडनी फेल होने के कारण उनकी मौत हुई।
केपीएस गिल बतौर पंजाब के पूर्व डीजीपी काम कर चुके हैं। 80 के दशक में जब पूरा पंजाब आतंकवाद की आग में झुलस रहा था तब उन्होंने खालिस्तानी आतंकवादियों से काफी सख्ती से निपटा था। उन्होंने राज्य में आतंकवाद की कमर तोड़ने में अहम भूमिका निभाई।
गिल को उनकी सेवा के लिए 1989 में पद्म भूषण अवार्ड से सम्मानित किया गया था। केपीएस गिल भारतीय हॉकी संघ के अध्यक्ष भी रह चुके थे।
Next Story