Archived

मैं राष्टपति पद की दौड़ में नहीं : प्रकाश सिंह बादल

Arun Mishra
14 Jun 2017 7:48 AM IST
मैं राष्टपति पद की दौड़ में नहीं : प्रकाश सिंह बादल
x
Who Will Be Next President? Election, If Needed, On July 17
नई दिल्ली : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने अटकलों को विराम देते हुए आज कहा कि वह देश के अगले राष्टपति पद की दौड़ में नहीं हैं।

जब एक संवाददाता ने कहा कि बादल का नाम राष्टपति पद के लिए राजग के संभावित उम्मीदवार के तौर पर चल रहा है तो 90 वर्षीय बादल ने इन्हें अफवाह बताकर खारिज कर दिया। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, मेरी सेहत मुझे इसकी इजाजत नहीं देती।

बादल ने हाल ही में अपने गृह क्षेत्र लांबी में भी इस तरह की बातें कही थीं। उन्होंने कहा था, ेेमैंने अपने नाम को लेकर अटकलें सुनी हैं, लेकिन इसमें कोई सच नहीं है।ेे

बादल ने पार्टी की एक बैठक से इतर यहां संवाददाताओं से संक्षिप्त बातचीत में कहा था कि संभवत: वह स्वास्थ्य आधार पर कल शुरू हो रहे पंजाब विधानसभा के बजट सत्र में भाग नहीं लेंगे।
Next Story