Archived

ये है मेरा फ़ौजी पाइलट और ये हैं मेरे देश के किसान, गर्व है हमें जरुर करें शेयर!

Special Coverage News
8 July 2017 12:24 PM IST
ये है मेरा फ़ौजी पाइलट और ये हैं मेरे देश के किसान, गर्व है हमें जरुर करें शेयर!
x
जय जवान जय किसान, मेरा भारत महान , This is my military pilot and this is my country's farmer

गुरुवार को जोधपुर जिले के बलेशर गाँव के पास एक MIG 23 फ़ाइटर एरक्राफ़्ट दुर्घटना ग्रस्त हो गया था. दोनों पाइलट ने इजेक्ट करके किसी तरह आसमान से नीचे कूदे और नीचे गिरते समय घायल हो गए . गाँव वालों के पास जो कुछ था लेकर भागे दोनों पाइलट को बचाने के लिए.


आप देखिए कितने भाव से अपने देश की फ़ौजी के लिए जो कुछ कर सकते थे कर रहे है. दिल में ये दुआ लिए कि फ़ौजी फिर से फ़ाइटर जेट उड़ाये. आज महसूस हो रहा है कि ये देश ही किसानों का है और जवानों का. बाकी तो सब ऐसा ही है. किस भाव से भरी दोपहरी में चारपाई खड़ी कर धुप से बचा रहे है उस पायलट को और छाँव प्रदान कर रहे है. वाह रे मेरे किसान वाह रे मेरे भगवान दोनों पायलट सुरक्षित रहे.

माता रानी की कृपा से दोनों पाइलट सुरक्षित है और जल्द ही दुबारा जुट जाएँगे देश की सेवा में. देश के लिए जान न्योछावर करने के लिए फिर से होंगे तत्पर जय हिन्द जय भारत.
मेरे साथ ज़ोर से बोलो
जय जवान जय किसान

Next Story