Archived

घर पहुचने से पहले काल के गाल में समाया ट्रेंकर ड्राईवर

घर पहुचने से पहले काल के गाल में समाया ट्रेंकर ड्राईवर
x


प्रतापगढ़: बड़ी हसरतो से अपने चाचा की बेटी के निकाह में शिरकत करने जा रहे एक ट्रेंकर चालक ने अपने घर पहुचने से पहले ही 11000 वोल्ट की लाइन से झुलस कर दम तोड़ दिया। आज सुबह 6 बजे की घटना है जब 11000 वोल्टेज लाइन से टेंकर झूने से हुआ हादसा।


यह घटना मंगलवार सुबह की है। पट्टी क्षेत्र के तातो मुरैनी गाँव निवासी मोहम्मद आयूब शहर में रहकर ट्रेंकर चलाता है। वह आज अपनी चचेरी बहन के निकाह में शिरकत करने के लिए अपने गाँव आ रहा था। सुबह जैसे ही वह पट्टी ढकवा बाई पास के पास पहुचा उसका ट्रेंकर 11000 वोल्ट लाइन से उलझ गया चालक आयूब वाहन से कूद कर किसी तरह बाहर आ गया लेकिन वह वाहन को बचाने के चक्कर में अपनी जान गँवा बैठा। सुबह जानकारी होने पर परिजन पट्टी पहुचे। खबर मिलते ही शादी के घर में कोहराम मच गया

शिव कुमार मिश्र

शिव कुमार मिश्र

    Next Story