Archived
कर्फ्यू में जान की परवाह किये बगैर जुवैदा खाना लेकर पहुंची हिन्दू परिवार के लिए
Special Coverage
12 July 2016 1:19 PM IST
x
कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद भड़की हिंसा में अब तक 30 लोगों की जान जा चुकी है.कश्मीर में जारी हिंसा के बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो जान की परवाह न करते हुए दूसरों की मदद कर रहे हैं। जुबैदा बेगम ने कर्फ्यू और खराब हालात के बीच अपने पति के साथ कश्मीरी पंडित दोस्त के घर खाना पहुंचाया। बता दें कि हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से कश्मीर घाटी के हालात खराब हैं।
जुबेदा बेगम इस हालात में मनावता का साथ नहीं छोड़ती हैं और कर्फ्यू की चिंता किए बिना अपने पति के साथ मिलकर एक पंडित परिवार तक खाना पहुंचाती हैं. जुबेदा और उनके पति श्रीनगर की सुनसान सड़कों पर खाने का सामान लेकर अपने पंडित दोस्त के घर तक जाते हैं.
श्रीनगर में जुबैदा बेगम को एक कश्मीरी पंडित फैमिली ने फोन लगाकर मदद की गुहार लगाई। यह फैमिली दीवानचंद की है, जो यहां के जवाहर नगर इलाके में रहती है।
दीवानचंद ने कहा, 'यहां सब लोग पीड़ित हैं. ऐसे मैं इनका यहां आना इंसानियत है. मैं इनका शुक्रगुजार हूं.'
दीवानचंद अपने परिवार के साथ यहां कई सालों से रह रहे हैं. वे यहां ऑल इंडिया रेडियो में काम करते हैं. उनकी पत्नी यहां के एक स्थानीय स्कूल में शिक्षक हैं, जहां जुबेदा भी काम करती हैं.
Special Coverage
Next Story