Archived

कई बार मंत्री रहे अजित सिंह के बेटे को BSNL ने किया डिफॉल्टर घोषित

Special Coverage News
17 July 2016 2:43 PM IST
कई बार मंत्री रहे अजित सिंह के बेटे को BSNL ने किया डिफॉल्टर घोषित
x
मथुरा: पूर्व सांसद और राष्‍ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह के बेटे और मथुरा के सांसद रहें जयंत चौधरी को मोबाइल नेटवर्क कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने डिफॉल्टर घोषित कर दिया है।

कई बार मंत्री रहे अजित सिंह के बेटे जयंत चौधरी को BSNL ने डिफॉल्टर घोषित किया
दरअसल सांसद रहते हुए जयंत चौधरी एनएच 2 के विश्व लक्ष्मी नगर स्थित आवास में रहते थे। यहां जयंत चौधरी ने BSNL का कनेक्शन लिया था। बताया जाता है कि जिस आवास में लैंड लाइन कनेक्शन लिया गया था उस आवास में
जयंत चौधरी
के जीजा विक्रम सिंह भी रहते हैं। मथुरा आने के बाद जयंत अपनी पत्नी चारु के साथ विश्व लक्ष्मी नगर के इसी आवास में रहते हैं। आपको बता दें कि उन्होंने अपने दोनों लोकसभा चुनाव भी इसी आवास से लड़े थे।

राजनैतिक प्रभाव के चलते सरकारी पैसा जमा नहीं किया। जयंत चौधरी को मात्र BSNL के 22 हजार 542 रुपए का बिल जमा करना था, जोकि अब तक नहीं किया गया। कई नोटिस के बाद भी राशि जमा नहीं करने पर विभाग ने लंबे इंतज़ार के बाद तंग आकर उनको डिफॉल्टर घोषित कर दिया।
Next Story