Archived

संदीप दीक्षित उतरे कांग्रेस के विरोध में, लिखा 'अब विकल्प बचता है BJP या AAP'

Special Coverage News
26 July 2016 2:00 PM IST
संदीप दीक्षित उतरे कांग्रेस के विरोध में, लिखा अब विकल्प बचता है BJP या AAP
x
नई दिल्ली: संदीप दीक्षित ने कांग्रेस का विरोध करते हुए एक ब्लाॅग लिखकर यह बताया कि कांग्रेस में उन्हें कोई महत्व नहीं दिया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि वे विरोधी स्वभाव के हैं।

ऐसे में वे कांग्रेस में बने नहीं रह सकते हैं। संदीप दीक्षित ने लिखा है कि उनके सामने फिलाहल तीन रास्ते हैं कांग्रेस जिसमें वह यकीन करते हैं, बीजेपी और आप। उन्होंने लिखा, कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व के बारे में मुझे बताया गया है कि बागी स्वभाव की वजह से मुझे पसंद नहीं किया जाता। दिल्ली कांग्रेस में ऐसे नेतृत्व को स्वीकार नहीं कर सकता जिसका पूरा जोर शीला दीक्षित को खारिज करने पर रहा हो।

अब मैं ऐसे मवेशी की तरह घास की तलाश करूंगा जहां मुझे सम्मान मिले, मेरा आत्म सम्मान बरकरार रहे। बीजेपी के बारे में उन्होंने लिखा है, उनके विचार बीजेपी और संघ से पूरी तरह से अलग हैं। बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जहां सिर्फ एक व्यक्ति को ही पूजा जाता है। मैं लोकतंत्र में विश्वास रखने वाला हू्ं।
Next Story