Archived

शहाबुद्दीन ने किया कैदी वेन में वैठने से इंकार फिर क्या हुआ जानें

Special Coverage News
30 Jun 2016 12:31 PM
शहाबुद्दीन ने किया कैदी वेन में वैठने से इंकार फिर क्या हुआ जानें
x

भागलपुर

भागलपुर सेंट्रल जेल में बंद बाहुबली नेता और पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन को कमर दर्द के इलाज के लिए बुधवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल ले जाया गया. इस बीमारी का एम्स में इलाज होगा. भागलपुर के पास नवगछिया रेलवे स्टेशन से मो. शहाबुद्दीन को डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली तक का सफर करना था. रेलवे स्टेशन जाने के लिए शहाबुद्दीन ने कैदी वैन में चढ़ने से इनकार कर दिया, लेकिन आधे घंटे के मान-मनौव्वल सुरक्षा की दुहाई के बाद वे मान गए और कैदी वैन से स्टेशन तक का सफर करने को राजी हुए.


बाहुबली नेता और पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन ने इस सफ़र को अपनी शर्तों पर मंजूरी दी उनोहने कहा कि हम इस वाहन द्वारा सामने के गत से नहीं घुसेंगे क्योंकि हमारे समर्थक भारी तदाद्त में पहुंच चुके होंगे और मिडिया का भी जमाबडा होगा लिहाजा हमें गुपचुप ढंग से पिछले गेट से एंट्री कराई जाय जिस पर प्रसाशन को कोई आपत्ति नहीं थी.


पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन फिर इस बात भी नाराज दिखे कि उनका रिजर्वेशन AC-2 में क्यों है जबकि उनकी मांग AC-1 की थी. लेकिन सीट की असमर्थता बताने पर राजी हो गये. क्योंकि ट्रेन आने के बाद अंतिम समय में उनके पास कोई विकल्प भी नहीं बचा था.


जेल से निकलने पर शहाबुद्दीन का पहनावा देखने लायक था. लिलेन की हाफ सफेद शर्ट, ब्लू जींस, जूता और ब्लैक गॉगल्स में शहाबुद्दीन कैदी तो लग ही नहीं रहे थे. इतनी अधिक संख्या में पुलिसकर्मियों को देख एक बार राजधानी के यात्री सहम भी गए

Next Story