Archived

स्वामी प्रसाद मौर्य ने मायावती को दिया जबाब, बनाया 'बहुजन लोकतांत्रिक मंच'

Special Coverage News
18 July 2016 11:22 AM GMT
स्वामी प्रसाद मौर्य ने मायावती को दिया जबाब, बनाया बहुजन लोकतांत्रिक मंच
x
लखनऊ: मायावती की पार्टी से अलग हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने 'बहुजन लोकतांत्रिक मंच' नाम से नई पार्टी बनाई है। वे 22 सितंबर को लखनऊ में एक बड़ी रैली से 2017 विधानसभा चुनाव के लिए मिशन की शुरुआत करेंगे। उन्‍होंने कहा कि बसपा के जो नेता उन्‍हें कूड़ा करकट समझते हैं, उन्‍हें शायद ये नहीं पता कि कूड़े से बनने वाली बिजली कितनी उपयोगी होती है।

स्वामी ने बताया कि देवी पाटन मंडल, बस्ती मंडल, गोरखपुर मंडल, फैजाबाद मंडल, और इलाहाबाद, वाराणसी मंडल की कमेटियां गठित की गई हैं। इनमें पदाधि‍कारियों की नियुक्ति भी हो गई है। जिले के पदाधिकारी विधानसभा के पदाधिकारी की नियुक्ति करेंगे।

आरके चौधरी के सवाल पर जबाब देते हुए कहा कि चूंकि उनकी नीतीश कुमार से पहले बात हो चुकी थी, इसलिए उन्‍होंने उनके प्रोग्राम पर कोई सहमति या असहमति नहीं दी। उन्होंने ये भी कहा कि अगर कोई पार्टी सम्‍मान से बुलाएगी, तभी जाऊंगा।
Next Story