
कर्नाटक
जेल से बाहर गईं थी शशिकला! CCTV फुटेज से हुआ खुलासा, देखें VIDEO
Arun Mishra
21 Aug 2017 11:20 AM IST

x
अब शशिकला का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें शशिकला जेल के बाहर से अंदर आती हुई दिख रही हैं...
बैंगलूरु की जेल में बंद AIADMK प्रमुख शशिकला को जेल में मिल रहे वीवीआईपी ट्रीटमेंट का हाल ही में खुलासा हुआ था। अब शशिकला का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें शशिकला जेल के बाहर से अंदर आती हुई दिख रही हैं। वीडियो में दिख रहा है कि शशिकला जेल के मेन गेट से बाहर जा रही हैं। शशिकला के अलावा वीडियो में उनकी साथी इलावर्सी भी दिख रही हैं।
साफ है कि पहले वीवीआईपी ट्रीटमेंट और अब ये वीडियो एक बार फिर जेल प्रशासन पर कई तरह के सवाल खड़ा करता है। इस वीडियो को जांच के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो को दिया गया है। शशिकला को लेकर कई खुलासे करने वाली पूर्व DIG डी. रूपा का कहना है कि उन्होंने सीसीटीवी फुटेज से जुड़ी सभी रिपोर्ट सबमिट कर दी है।
#WATCH CCTV footage given to ACB by then DIG(Prisons) D Roopa, alleges Sasikala entering jail in civilian clothes in presence of male guards pic.twitter.com/2eUJfbEUjD
— ANI (@ANI) August 21, 2017
आपको बता दें कि हाल ही में खुलासा हुआ था कि बेंगलुरु की सेंट्रल जेल में बंद एआईएडीएमके प्रमुख शशिकला को वीवीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है। खबरों के मुताबिक शशिकला के लिए जेल में एक अलग किचन की व्यवस्था की गई है। डीआईजी रूपा ने अपने बॉस को दी हालिया रिपोर्ट में कहा है कि शशिकला को खास सुविधाएं मिल रही हैं, इसमें खाना बनाने के लिए स्पेशल किचन भी शामिल है।
Next Story