Archived

जयललिता की मौत की होगी न्यायिक जांच, सीएम पलानीसामी ने दिए आदेश

Arun Mishra
17 Aug 2017 7:21 PM IST
जयललिता की मौत की होगी न्यायिक जांच, सीएम पलानीसामी ने दिए आदेश
x
चेन्नै स्थित जयललिता के आवास पोएस गार्डन को स्मारक में तब्दील किया जाएगा..

चेन्नई : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई. पलानीस्वामी ने सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मौत के कारण की जांच के लिए एक जांच आयोग गठित करने का ऐलान किया। पलानीस्वामी ने गुरुवार को कहा कि मद्रास हाई कोर्ट के एक रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में जांच आयोग का गठन होगा जो अम्मा की मौत के लिए जिम्मेदार परिस्थितियों की जांच करेगा। इसके अलावा उन्होंने ऐलान किया कि चेन्नै स्थित जयललिता के आवास पोएस गार्डन को स्मारक में तब्दील किया जाएगा।

जब उनसे पूछा गया कि जांच आयोग का अध्यक्ष कौन होगा और आयोग अपनी रिपोर्ट कब तक सौंपेगा, इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही पूरा विवरण घोषित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रिटायर्ड जज के नाम को जल्द ही तय कर लिया जाएगा। पलानीस्वामी ने कहा, "आयोग द्वारा रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद ही इस मामले में कोई कार्रवाई होगी।"

Image Title


आपको बता दें पन्नीरसेल्वम और पलानीस्वामी गुटों के विलय के लिए बातचीत के दौरान पन्नीरसेल्वम ने जयललिता की मौत की जांच करवाए जाने और उनके घर को स्मारक बनाने की मांग रखी थी।

Next Story