Archived

भगवान स्वामीनारायण को पहनाया RSS का यूनिफॉर्म, कांग्रेस ने बोला हमला

Special Coverage news
8 Jun 2016 6:30 AM GMT
भगवान स्वामीनारायण को पहनाया RSS का यूनिफॉर्म, कांग्रेस ने बोला हमला
x
गुजरात: सूरत के लश्काना इलाके में स्थित स्वामीनारायण मंदिर में भगवान स्वामीनारायण की प्रतिमा को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की ड्रेस पहनाए जाने का मामला सामने आया है। आरएसएस की ड्रेस खाकी निक्कर, सफेद शर्ट, काली टोपी और काले जूते पहने स्वामीनारायण की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है। प्रतिमा के एक हाथ में राष्ट्रीय ध्वज भी दिखाई दे रहा था।

भगवान स्वामीनारायण की प्रतिमा को आरएसएस की ड्रेस में पहनाने पर जहां कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोलते हुए इस घटना को ईश निंदा करार दिया है। वहीं भाजपा ने धार्मिक संस्थाओं को ऐसी बातों से दूर रहने की बात कही है।

मंदिर के स्वामी विश्वप्रकाश दास के अनुसार, यह कपड़े कुछ दिन पूर्व एक स्थानीय श्रद्धालु ने मंदिर को उपहार में दिए थे। उन्होंने कहा कि ये हमारी रोज की प्रक्रिया है जिसमें हम भगवान स्वामीनारायण की मूर्ति को रोजाना अलग-अलग पोशाकों से सजाते हैं। इसको लेकर हमारा कोई खास इरादा नहीं है। हमें नहीं पता था कि इस मुद्दे पर विवाद हो सकता है।
Next Story