Archived
कोल्ड स्टोर की दीवार गिरने से महिला समेत 4 मजदूरों की मौत
Special Coverage News
21 Jun 2016 7:04 PM IST
x
मथुरा: उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के भीम गांव में एक कोल्ड स्टोर की निर्माणाधीन दीवार ढह जाने से एक महिला सहित 4 मजदूरों की मौत हो गई। ये सभी बाउंड्रीवाल के निर्माण कार्य में लगे थे। अचानक भरभराकर दीवार इनके ऊपर गिर गई। आसपास के लोगों ने किसी तरह मलवा हटाकर तीनों शवों को बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार दीवार उस वक्त ढही जब मजदूरों ने भारी बारिश के चलते कुछ देर रूकने के बाद फिर से काम शुरू किया। पुलिस ने बताया कि मृतकों में शामिल बसंती देवी (45), जहांगीर नदास (50) और उसका 25 साल का बेटा शमशाद नदास बिहार के पूर्णिया जिले के निवासी हैं। उनकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि सगीर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
यहां 12 फुट ऊंची दीवार के बगल में एक दूसरी दीवार बनाई जा रही है। इसके लिए खोदी गई नींव में पानी भर गया था। ये तीनों दीवार की नींव भर रहे थे कि अचानक दीवार गिर गई। जिस वक्त दीवार गिरी उस समय वहां बीस से अधिक मजदूर काम कर रहे थे।
सूचना पाकर एसपी देहात अनिल कुमार सिंह और एडीएम प्रशासन अजय कुमार अवस्थी मौके पर पहुंचे। अफसरों ने पीड़ित परिवारों की आर्थिक मदद का आश्वासन दिया है। पुलिस ने बताया कि घटना में घायल चांद मोहम्मद नाम के एक व्यक्ति का इलाज चल रहा है। एसडीएम वैभव शर्मा ने बताया कि इस सिलसिले में एक मामला दर्ज किया गया है।
Special Coverage News
Next Story