मंत्री आज़म खान पर अब मुख्यमंत्री के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कसा शिकंजा, बिठाई जाँच
नई दिल्ली दानिश खान
समाजवादी पार्टी में अमर सिंह की वापसी के बाद आज़म खान की नैया डूबने की स्तिथि पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आलियागंज प्रकरण सहित आजम खा के भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच की मांग भारत सरकार के ज्वाइंट सेक्रेटरी विजिलेंस को सौंपी।
आजम खा के इशारे पर आलियागंज अल्पसंख्यक बस्ती उजाड़कर 30 परिवारो के लोगो को पुलिस प्रशासन ने बर्बरता से पीटा था। जिसके बाद फैसल लाला ने पीड़ित परिवारो को इंसाफ दिलाने के लिए भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को शिकायत दर्ज करायी थी। जिसको पीएमओ द्वारा गृह मंत्रालय को लोक हित शिकायत के तौर पर मंज़ूर कर लिया गया और उत्तर उत्तर प्रदेश सरकार के तुनक मिजाज़ मंत्री आज़म खान की जाँच कांग्रेस नेता फैसल लाला के पत्र पर जॉइंट सचिव विजिलेंस को सोंपी गई है।
क्या है पूरा मामला
कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष फैसल लाला ने मीडिया को ग्रह मंत्रालय का पत्र सार्वजनिक करते हुए बताया कि कैबिनेट मंत्री आजम खा और सीओ सिटी आले हसन खा मिलकर अपने बेटो के माध्यम से नोएडा-गाजियाबाद मे करोड़ो रूपये के सरकारी योजनाओ के काम कर रहे हैं और भ्रष्टाचार मे लिप्त हैं इसलिए सीओ सिटी आले हसन खा आजम खा के राजनीतिक विरोधियो को फर्जी मुकदमे लगाकर जेल मे ठूंस रहे हैं बीती 24 अप्रैल मे जौहर यूनिवर्सिटी से सटे गांव आलियागंज मे पुलिस प्रशासन ने आजम खा के इशारे पर मजलूमो के मकानो को गैर-कानूनी तरीके से तोड़ दिया और कमरे के दरवाजे तोड़कर महिलाओ और बच्चो को दोड़ा कर पीटा साथ ही घरो मे खड़ी मोटरसाइकिल भी कुड्डे से तोड़ दी विरोध मे भूख हड़ताल पर बैठे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अब्दुल सलाम को हिरासत मे लेकर टॉर्चर किया और झूठी संगीन धाराओ मे जेल मे डाल दिया इसी प्रकरण मे तत्कालीन एसपी साधन गोस्वामी की कार्यशैली पर भी फैसल लाला ने सवाल उठाए थे और पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग प्रधानमंत्री से की थी जिसका संज्ञान लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने ग्रह मंत्रालय के माध्यम से ज्वाइंट सेक्रेटरी विजिलेंस को कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
इससे पहले भी यूपी के राज्यपाल ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पत्र लिखकर कार्यवाही के निर्देश दिए थे। जिस पर मुख्यमंत्री ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए प्रमुख सचिव को कार्यवाही के लिए लिखकर पत्र की कापी राजभवन को सौंपी है तथा राजभवन ने भी मुख्यमंत्री का पत्र फैसल लाला को भेजा था। अब प्रधान मंत्री ने भी आजम खा के जुल्मो के खिलाफ सताए हुए पीड़ित परिवारो को इंसाफ दिलाने के लिए आजम खा की लगाम कसने के लिए कांग्रेस नेता के पत्र पर संज्ञान लिया हैं। और वेसे भी जबसे सपा में अमर सिंह की वापसी हुई है, आज़म खान की राजनीति को ग्रहण लग चूका है। अब देखना यह की आज़म खान का अगला बयान क्या होगा सूत्रो के हवाले से पता चला है की ओवेसी के साथ हाथ मिलाने के भी तैयारी में है आज़म खान।
जवकि समाजवादी पार्टी के द्वारा बुलाई गई विधायक दल की बैठक से दुरी बनाकर चल रहे मंत्री आज़म खान का गुस्सा अब जग जाहिर हो चूका है, लेकिन अभी तक कोई प्रतिक्रिया किसी भी पक्ष ने नहीं की है।