Archived

कार ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत

Arun Mishra
10 May 2017 7:23 PM IST
कार ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत
x
मुरादाबाद में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। आज फिर एक स्विफ्ट कार ने एक बाइक को रौंदा। जिसमें बाइक सवार पिता समेत 6 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। परिजनों को सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों मैं कोहराम मच गया।

मुरादाबाद स्योहारा रोड पर बेक़ाबू स्विफ्ट डिजायर कार बाइक सवार को रौंदते हुए खाई में जा गिरी। इस हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई। जनपद बिजनोर के थाना रेहड़ छेत्र के गाँव मछमार का निवासी राजेश अपनी 6 साल की बेटी आँचल को दवाई दिलाने बाइक से हॉस्पिटल जा रहे थे तभी स्योहारा मार्ग पर तेज़ गति से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। और बाइक को रौंदते हुए सड़क के किनारे खाई में उसी बाइक पर जा पलटी।

इस दुर्घटना में बाइक सवार पिता पुत्री की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुँची भीड़ ने किसी तरह मृतकों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुँचाया । कार पर बीजेपी का झंडा व हूटर लगा हुआ है दुर्घटना के बाद कार का चालक मौके से फरार हो गया। जबकि कोतवाली पुलिस ने शवों को कब्ज़े में लेकर पी एम को भेज दिया है और कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
रिपोर्ट : सागर रस्तोगी
Next Story