Archived

मुरादाबाद में सर्राफा व्यापारी से लाखों की लूट, एक आरोपी गिरफ्तार

Arun Mishra
6 Jun 2017 2:07 PM IST
मुरादाबाद में सर्राफा व्यापारी से लाखों की लूट, एक आरोपी गिरफ्तार
x
'350 ग्राम सोना 10 किलो चांदी और 20 हजार रुपये नकद'
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि थाना मैनाठेर इलाके में शाम को अपने घर लौट रहे एक सर्राफा व्यापारी को लहुलुहान कर उससे लाखों रुपये के जेवरात और नकदी लूट ली गयी। पुलिस को सूचना दी गयी जिसके बाद पुलिस कार्यवाही कर रही है। उधर पीड़ित ने एक आरोपी को पहचान कर एक नामजद सहित 3 के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज करा दिया है। और पुलिस ने भी त्वरित कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। लगभग 10 लाख रूपये की लूट बतायी जा रही है।

मुरादाबाद जनपद के थाना मैनाठेर क्षेत्र के लालपुर में याकूब सर्राफे का काम करता है। जब वो शाम को घर वापस लौट रहा था तो उसे एक सुनसान जगह पर बाइक सवार तीन लुटेरों ने घेर लिया। और उस पर जानलेवा हमला कर लहुलुहान करते हुए उसके पास मौजूद 350 ग्राम सोना 10 किलो चांदी और 20 हजार रुपये नकद लूट कर फरार हो गए।

पीड़ित के अनुसार उसने एक आरोपी को पहचान लिया और पुलिस को सूचना दे दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुची और पीड़ित को थाने ले आई। जहाँ पीड़ित ने एक नामजद करते हुए 2 और अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित के अनुसार लुटेरों ने उसे घेरकर तमंचे के बल पर लूट को अंजाम दिया है। जब विरोध किया तो लुटेरों ने उसके सर पर लाठी डंडों से प्रहार करना शुरू कर दिया और उसे लहुलुहान कर दिया। अगर उसके पास हेलमेट नहीं होता तो उसकी जान जा सकती थी फिलहाल पुलिस ने उसी इलाके के रहने वाले नामजद आरोपी नाजिम को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ शुरू कर दी है।
रिपोर्ट : सागर रस्तोगी
Next Story